नवगछिया। रंगरा थाना पुलिस ने रंगरा अंचल के एलटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ज्ञानिदास टोला में छापेमारी कर सुरजी मंडल को 02 लीटर देशी शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि मामले को लेकर रंगरा थाना में कांड संख्या- 15/22 दर्ज किया गया। वही दूसरी ओर आर्म्स एक्ट व अन्य मामले के प्राथमिक अभियुक्त सोनू कुमार, रंजीत कुमार को पूर्णिया जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के कौशकीपुर से थानाध्यक्ष महताब खान द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि भवानीपुर ओपी कांड संख्या- 50/18 पोक्सो एक्ट के प्राथिमिक अभियुक्त थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी मो हदीद ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। दूसरी ओर बिहपुर अंचल एलटीएफ प्रभारी एवं भवानीपुर ओपीअध्यक्ष रमेश कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कुशहा गाँव मे छापेमारी कर शराब मामले में फरार चल रहे पुष्पेंद्र कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामले में पांच गिरफ्तार ।। Inquilabindia
![विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामले में पांच गिरफ्तार ।। Inquilabindia 1 Screenshot 20220110 083443](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2022/01/Screenshot_20220110_083443.jpg)