सुलतानगंज के विजय रेस्ट हाउस में नवनिर्वाचित राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पहली बैठक ।।

IMG 20221119 WA0023

सुलतानगंज के विजय रेस्ट हाउस में नवनिर्वाचित राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पहली बैठक|

बैठक में मुख्य अतिथि राजद के राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु द्वारा राजद पार्टी में दो लोगों को सदस्यता ग्रहण करते हुए फुल माला पहनाकर सम्मानित किए ।।

भागलपुर सुलतानगंज के घाट रोड स्थीत विजय रेस्ट हाउस में राजद के नवनिर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पहली बार एक बैठक का आयोजन किया गया| इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राजद के राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु, पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, एंव नवनिर्वाचित राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव जी का राजद कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया| कार्यक्रम का मंच संचालन राजद के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष नट बिहारी मंडल ने कि | बैठक के दौरान राजद पार्टी में पंकज शर्मा,कंचन देवी सदस्यता ग्रहण करने पर राजद के राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणी हिमांशु ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया ।।

बैठक के दौरान राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने संम्बोधित करते हुये कहा कि बाल मजदूरी करनेवाले कि अब खैर नहीं| कही भी बाल श्रमिक करा रहे है सुचना दे ताकि कार्यवाही हो सके| साथ ही सरकार की योजना का लाभ अब घर घर कैसे पहुंचे इसके लिये अप लोगों गाँव गाँव पहुचकर उन लोगों को सहायता करते हुये उनक परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुचाएं | वही नवनिर्वाचित राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव ने राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुये पार्टी के सुप्रिमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, को भी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि 2024 में लोक सभा चुनाव में हमारे पार्टी पुरे बिहार में 40 सीटों में चुनाव कैसे जीत दर्ज कर पायेगे इसके लिये सभी राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुये विचार विमर्श करते हुये अभी से ही तैयारी करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ जुट कर पार्टी कि मजबूती कि ओर ले जाने कि बात कही| इस दौरान राजद कार्यकर्ता अफरोज आलम, दिवाकर मंडल, विवेकानंद यादव, विभुति यादव, दिलिप गुप्ता, प्रेमजीत कुमार, डॉ.नईम उद्दिन, पुर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल, राजपति यादव, मो .मंजर, सेना के रिटायर्ड पंकज शर्मा,गौपाल साह,अनुरुध यादव कमरगँज,बासुकी यादव, प्रणव कुमार, जे. पी. यादव नगर अध्यक्ष अकबरनगर,किरण भारती, हंसी देवी,सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *