Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज नगर परिषद के सरकार भवन में समान्य बोर्ड की पहली बैठक।।

IMG 20230209 WA0015

सुलतानगंज नगर परिषद के सरकार भवन में समान्य बोर्ड की पहली बैठक।।

समान्य बोर्ड की पहली बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल थे| बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने की| नगर परिषद के 28 वार्ड में 15 एजेण्डा पर हुआ चर्चा लिया गया निर्माण।

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद के सरकार भवन में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में समान्य बोर्ड की बैठक की गई| इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल थे| बैठक में उपसभापति नीलम देवी सहित नगर परिषद के 28 वार्ड के वार्ड पार्षद के साथ नगर परिषद के 28 वार्ड में सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में 15 ऐजेंडो पर चर्चा किया गया| इस दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने बताया कि नगर परिषद के विकास के लिए जल जमाअ एंव जल निकासी के लिए नगर विकास विभाग को तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा जाएगा, मुक्ति धाम को 13 फरबरी को चालू करने का निर्णय लिया गया| और स्टेट लाईट बंद पडे जगहों में चालू करने का निर्णय लिया गया|

सफाई व्यवस्था को लेकर कोई भी एनजीओ बैठक में उपस्थित नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है| स्टेशन से गंगा घाट तक अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया| अतिक्रमण नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही| 28 वार्ड में सीसीटीवी कैमरे में लैस होगे| सब्जी मंडी हटिया में महिला व पुरुष शौचालय निर्माण,नगर परिषद क्षेत्र के सभी विघालय के पास नशीले पदार्थ दुकान हटाया जाएगा और 200 मीटर के बाहर दुकान रखने का निर्माण | शव के रखरखाव के लिए डीफ्रिजर रखने का प्रस्ताव की बात कहते हुए कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार एंव नगर परिषद के कर्मचारी कोई सहयोग नहीं कर रहे है| इसके लिए जिला पदाधिकारी, नगर विकास विभाग , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर अवगत करने की बात कही| वही विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि समान्य बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति 15 एजेण्डा पर चर्चा किया गया है सभी मिलकर कार्य पुर्ण करने की बात कही शांति पुर्ण बैठक हुई है नगर परिषद क्षेत्र में जो विकास के लिए सहयोग होगा व करने की बात| इस दौरान वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी, विनोद रजक, संजय चौधरी, दयावती देवी, पंकज यादव, विभुति यादव, रामानंद पासवान, रानी देवी, रुबी देवी, सहित इत्यादि वार्ड पार्षद मौजूद थे|

Exit mobile version