12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगी वैक्सीन की पहली खुराक ।। Inquilabindia

IMG 20220318 WA0013

12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगी वैक्सीन की पहली खुराक

नवगछिया।नवगछिया पीएचसी अंतर्गत बाल भारती स्कूल इंग्लिश मीडियम में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली खुराक राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर लगाई गयी।
सर्वप्रथम बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नवगछिया बीडीओ सरीना आजाद एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरीना आजाद ने कहा कि प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में बच्चे बिना वैक्सीनेशन के नहीं रहेंगे। इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। हर बार की तरह इस बार भी नवगछिया प्रखंड टीकाकरण में अव्वल दर्जा हासिल करेगा। वहीं नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि नवगछिया पीएचसी के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सार्वजनिक जगहों पर टीकाकरण स्थल बनाकर 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगवाई जाएगी। बच्चों को टीकाकरण लगवाने में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी व शिक्षकों के सहयोग से इस बार भी नवगछिया पीएचसी टीकाकरण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, पीएचसी के बीएमई चंचल कुमार सिंह, बीसीएम सुमित कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर गौरव कुमार, जीएनएम श्वेता कुमारी, एएनएम शारदा कुमारी, डीईओ राजेश कुमार, शिक्षक सुबोध कुमार, मुकेश राणा, रोहित कुमार, अनंत कुमार, आदित्य कुमार, गुड्डू कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *