Site icon INQUILAB INDIA

लत्तीपुर में सब्जी मंडी एवं बिक्रामपुर में कई घर में लगी आग

IMG 20240430 WA0003

रविवार की देर रात लत्तीपुर चौक स्थित प्रखंड के सबसे बड़े सब्जी मंडी में एवं सोमवार की दोपहर लगभग 12बजे प्रखंड अंतर्गत बिहपुर मध्य पंचायत के बिक्रमपुर गांव के वार्ड नंबर 9 में भीषण अगलगी में लाखों की संपत्ती राख हो गई।लगभग 5 से अधिक घर जलकर राख हो गई। पहली घटना में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से लत्तीपुर चौक पर लगभग एक बजे अचानक से आग लग जाने से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई।जिसमें दो बकरी की झुलसने से मौत हो गई एवं एक गाय झुलसने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर सिंह, श्रवण मंडल संजय कुमार, कुंदन कुमार,जगदंबी मंडल,संजय शर्मा, अरुण कुमार मंडल, गुलशन मंडल,प्रमोद मंडल,के मंडी सहित मंडी में रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू, जुगाड़ गाड़ी,गुमटी समेंत सैलून की आधुनिक दुकान,अदरक,लहसुन, शिमला मिर्च,कदीमा, गाजर,टमाटर, सब जलकर राख हो गई।आग लगने कि सुचना संजय कुमार ने थाने को दिया।इसी बीच मौके पर पहुंची दमकल से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने सबकुछ तबाह कर दिया था। दूसरी घटना में बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नौ में सोमवार को दिन के ग्यारह बजे आग लगते ही पूरे टोले समेंत गांव में कोहराम मच गया।

सरोज कुमार ने अगलगी की जानकारी थाना में दिया।मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में रामकुमार यादव, गजेन्द्र यादव, रामविलास यादव, महेंद्र यादव, सुशील यादव, नवीन यादव के घर समेंत घर में रखा अनाज,कपड़ा,चौकी,नकद रूपया, अपाचे मोटरसाइकिल,भूसा, गेहूं समेत सभी सामान राख हो गया। दमकर एवं प्रशासन के घंटों जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा जा सका ।

Exit mobile version