मोबाइल खो जाने को लेकर सनहा दर्ज

मोबाइल खो जाने को लेकर सनहा दर्ज

Screenshot 2024 0206 065532

नवगछिया। भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर बलाहा निवासी ज्योतिष कुमार पिता सुनील सिंह ने बिहपुर रेल जीआरपी थाना में आवेंदन देकर नवगछिया स्टेशन से थाना बिहपुर जाने के क्रम में जेब से मोबाईल खोने का सनहा दर्ज कराया है। आवेंदन में ज्योतिष ने कहा है कि सिम नंबर 8877515176, वीवो कंपनी का मोबाइल ट्रेन से उतरने या चढ़ने के क्रम में कही गिरकर खो गया। काफी खोजबीन के बाद भी कही नही मिला। बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा, आवेंदन पर सनहा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *