Site icon INQUILAB INDIA

धोखादरी का प्राथमिकि दर्ज

fgdf 367

बिहपुर प्रखंड सोनवर्षा निवासी मिथिलेश कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें फर्जी कागजात तैयार कर बकाया रूपया गबन व साजिश के तहत धोखाधडी करने का आरोप लगाया है।इस केस में एक व्यक्ति को नामजद किया गया है।केस में बताया गया है कि जो चेक मुझे राशि लौटाने के लिए दिया।वह चेक बैंक से बाउंस हो गया।थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version