मद्य निषेध कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

arrest 940a8a

नवगछिया , भवानीपुर थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गई छापामारी में बीते 12 अप्रैल को ग्राम-गणौल खर्रा ढ़ाला स्थित भूखल सहनी के घर से कुल 12 लीटर देशी शराब बरामद किया गया था।

img 20240801 wa00018713968715709071071

इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड सं0-35/24 के तहत कांड दर्ज किया गया था। बीते शनिवार को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त भूखल सहनी पे०-यागेन्द्र सहनी सा०-गणौल खर्रा थाना-भवानीपुर जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके विरूद्ध बिहपुर (भवानीपुर) थाना कांड सं0-04/17 में आर्म्स एक्ट के अंर्तगत मामला पुर्व से दर्ज है।

national childrens day pundit jawaharlal nehru birth anniversary2275335302436238365943752831

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *