Site icon INQUILAB INDIA

आर्म्स एक्ट व अन्य मामलों के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार।। Inquilabindia

IMG 20220116 WA0000

नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर खरीक थाना काण्ड संख्या-02/22, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के तेलघि निवासी साहिल कुमार पिता राजेश कुमर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि छापेमारी में पुअनि सूबेदार पासवान, पीएसआई रिजवी, पीएसआई अविनाश कुमार तथा सशत्र बल के सहयोग से छापेमारी में सफलता मिली।

Exit mobile version