Site icon INQUILAB INDIA

बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का फाइनल 16 को नारायणपुर में ।।

IMG 20230411 WA0006

बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का फाइनल 16 को नारायणपुर में ।।

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग ( बीबीपीएल ) के क़्वालिफायर व एलिमिनिट्रेट मैच के साथ-साथ फाइनल मुकाबले 16 अप्रैल को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर नारायणपुर में खेला जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव नितिका राजपूत एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर,नारायणपुर के प्राचार्य सुनील कुमार के देखरेख में फाइनल मैच को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है।

राउंड रोबिन लीग मैचों के आधार पर पूर्व में खेले गये मुकाबले में बिहार वारियर्स ने 18 अंको के साथ प्रथम,राइजिंग बिहार ने 18 अंकों के साथ दूसरे,बिहार दबंग ने 15 अंको के साथ तीसरे,रॉयल चैलेंजर्स बिहार ने 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया के विभिन्न स्थलों पर आयोजित प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के अंतिम दिन पिछले 11 सितंबर को खेल भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

Exit mobile version