- पोस्टमार्टम के बाद नन्हाकार गंगा घाट पर हुआ दाह संस्कार
- मुखाग्नि ढाई वर्षीय पुत्र ने दी
बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। बिहपुर के सोनवर्षा वार्ड संख्या- 11 में बीते मंगलवार की दोपहर मामूली घरेलू विवाद में पिता-पुत्र के बीच हुए हिंसक झड़प में पुत्र सुमित कुमार 35 वर्ष की मौत मौके पर हुई थी। घटना के बाद पिता शंकर चौधरी घर से फरार बताया जाता है।
बुधवार को बिहपुर पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सुमित के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। नन्हकार गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि मृतक के ढाई वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार ने दिया। मृतक को एक पुत्री दीक्षा कुमारी 4 वर्ष और पुत्र उज्ज्वल कुमार है। घटना के बाद से पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी अनामिका देवी, पुत्र-पुत्री समेत पूरा परिवार दहाड़ मारकर रो रहे थे।
घटना की इलाके में हर तरफ चर्चा हो रही थी। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी ने आवेदन नही दिया है। घटना के बाद मृतक की मां को पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांचोपरांत कानूनी कार्यवाई होगी। तत्काल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।