बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। एसडीपीओ दिलीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि खरीक थाना क्षेत्र के बगरी गाँव मे कई हथियारबंद अपराधकर्मी इकट्ठा हुए हैं। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, बज्रा प्रभारी सतीश कुमार दर्जनो बल के साथ बगरी में घेराबंदी शुरू की गई। वही इस दौरान स्थानीय निवासी सतेंद्र यादव और उसके पुत्र अश्विनी यादव पुलिस को देखते ही घर मे रखा हथियार लेकर पीछे के रास्ते भागने लगा। वही मौके पर मौजूद पुलिस बलों ने खदेड़कर दोनो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से बरामद दोनाली बंदूक, एक देशी कट्टा और 5 पीस गोली बरामद की गई। मामले को लेकर खरीक थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार पिता पुत्र को जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि दोनो का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।