प्रेम प्रसंग में जख्मी युवक के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

banda prem prasang men goli mari

नारायणपुर : शनिवार की रात्रि प्रेम प्रसंग में पहाड़पुर कोसी बांध के पास मोजमाबाद निवासी बीस वर्षीय अभिषेक कुमार पासवान का चार युवक ने गोली मारकर और धारदार हथियार से जख्मी कर दिया था। जख्मी हालत में भवानीपुर पुलिस ने उसका प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। रविवार को उसका भागलपुर में सफल ऑपरेशन हुआ, इसके बाद वह खतरा से बाहर है।

घटना के बारे में जख्मी अभिषेक के पिता राजेश कुमार पासवान ने मौजमाबाद गांव के संतोष कुमार पासवान और चौहद्दी गांव के मुकेश कुमार दास सहित तीन अज्ञात युवक पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है। भवानीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।


क्या है मामला: मौजमावाद निवासी संतोष पासवान का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी अभिषेक को हुआ तो अभिषेक भी लड़की का प्रेमी बन गया जो संतोष को नागवारा लगने लगा। इसके बाद तीसरा किरदार मुकेश भी आया। अब एक प्रेमिका और तीन प्रेमी आपस में उलझ गए। इसके बाद संतोष ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर अभिषेक को रास्ते से हटाने का योजना बनाए जिसमें वह असफल रहा । संतोष ने भाई व चौहद्दी के मुकेश सहित तीन युवक के साथ मिलकर योजना बनाया और अभिषेक को जान से मारने का प्लान तैयार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *