बुधवार की शाम पौने चार बजे बिहपुर थानाक्षेत्र के जयरामपुर-तेलघी टोला वार्ड नंबर आठ में विद्युत स्पर्षाघात से बाप-बेटी की मौत हो गई।विद्युत स्पर्षाघात से अचेत जमीन पर पड़े लगभग 55 वर्षीय अकलेश पंडित एवं उनकी बेटी 18 वर्षीय रूचि कुमारी को ग्रामीण,पड़ोसी व परिजन फौरन ईलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर पहुंचे।
जहां डाक्टर दोनो को मृत घोषित कर दिया।बताया गया कि बुधवार को घर के कमरे में रूचि बिजली प्रवाहित के तार के चपेट में आ गई।जिसे करंट की चपेट से बचाने के लिए पिता अकलेश ने रूचि को पकड़कर कर उसे तार से अलग करने का प्रयास किया।जिसमें वे भी करंट की चपेट में आ गए।वहीं अस्पताल में वहीं दोनो की मौत हो जाने की बात सुनते ही पूरा माहौल मातमी बन गया व सन्नाटा पसर गया।
मजदूर अकलेश पंडित अपनी पांच पुत्री एवं एक पुत्र समेंत परिवार का भरण-पोषण करता था।