भागलपुर जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव मे मोबाईल पर पब्जी खेलने से पिता ने रोका तो बेटा दोस्त के साथ घर से हुए फरार का मामला प्रकाश मे आया हैं ।

वहीं इस मामले मे बच्चे के पिता चंदन कुमार ने बताया कि हमारा एक पुत्र सुरज कुमार मोबाईल पर पब्जी खेल रहा था ।

तभी मना करने पर संतोष चौधरी के पुत्र सौरभ कुमार के साथ मंगलवार की सुबह चार बजे घर से फरार हो गया हैं।लेकिन सभी रिस्तेदार के यहां खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल पाया हैं।इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए तहकीकात मे लग गई हैं। वहीं परिजनों ने हेल्पलाइन जारी किए अगर किसी को मिले तो इन नम्बर पर संपर्क करे मोबाईल नम्बर 9304440407, 9547748796 ।।