पिता ने पुत्र को मोबाईल पर पब्जी खेलने से मना करने पर दोस्त के साथ हुए फरार। InquilabIndia

पिता ने पुत्र को मोबाईल पर पब्जी खेलने पर मना करने पर दोस्त के साथ हुए फरार।।।

CollageMaker 20210519 082521258 1

भागलपुर जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव मे मोबाईल पर पब्जी खेलने से पिता ने रोका तो बेटा दोस्त के साथ घर से हुए फरार का मामला प्रकाश मे आया हैं ।

IMG 20210519 082010
सौरव कुमार

वहीं इस मामले मे बच्चे के पिता चंदन कुमार ने बताया कि हमारा एक पुत्र सुरज कुमार मोबाईल पर पब्जी खेल रहा था ।

IMG 20210518 WA0054
सूरज कुमार

तभी मना करने पर संतोष चौधरी के पुत्र सौरभ कुमार के साथ मंगलवार की सुबह चार बजे घर से फरार हो गया हैं।लेकिन सभी रिस्तेदार के यहां खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल पाया हैं।इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए तहकीकात मे लग गई हैं। वहीं परिजनों ने हेल्पलाइन जारी किए अगर किसी को मिले तो इन नम्बर पर संपर्क करे मोबाईल नम्बर 9304440407, 9547748796 ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *