प्रखंड के मड़वा पैक्स व सोनवर्षा पैक्स सेमत चार स्थानों पर इफको के संयोजन में शनिवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ।मड़वा और सोनवर्षा में पैक्स अध्यक्ष क्रमश:शंभु प्रसाद राय व गोपाल कुंवर के अध्यक्षता में हुए इस कृषक गोष्ठी में डीडी किसान,डीडी न्यूज चैनल पर किसानों ने राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का सीधा प्रसारण देखा व केंद्रीय गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन भी सुना।इसके लिए कृषक गोष्ठी में बड़े टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी।
इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को उर्वरक,नैनो उर्वरक,कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।भागलपुर जिला ईफको के एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि इस कृषक गोष्ठी में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का सीधा प्रसारण देखा व केंद्रीय गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री का संबोधन सुनने किसानों की भारी भीड़ जुटी।यह आयोजन काफी सफल रहा।
कार्यक्रम में किसानों को खेती की लागत को कम व मुनाफा को दोगुना करने के लिए खेतीबारी,उर्वरक व नई तकनीक के बारे में जानकारी भी दी गई।मड़वा व सोनवर्षा पैक्स में आयोजित हुए कृषक गोष्ठी में किसानों ने सरकार द्वारा किसानों के मुनाफा को बढ़ाने किए जा रहे प्रयास व उपायों की उत्साहजनक बताया।बताया गया कि इस कृषक गोष्ठी में प्रखंड के सभी कृषि समन्वयकों की मौजूदगी रही और समन्वयकों ने भी किसानों को खेती की लागत को कम व मुनाफा को दोगुना करने को लेकर उन्नत विधि से खेती करने की जानकारी दिया।