किसानों ने नवगछिया एसपी से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगायी है।

IMG 20240508 WA0008

नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र साहू परवत्ता के रत्नेश साहू सहित अन्य किसानों ने नवगछिया एसपी से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगायी है। पीड़ित किसानों ने नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है. किसान रत्नेश साहू के आवेदन के अनुसार 32 एकड़ 98 डिसमिल जमीन मेरी पुश्तैनी है। जिसका नया सर्वे में खाता दूसरे व्यक्ति के नाम से गलती से खुल गया है। सुधार के लिए टाइटल अपील जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में वाद दाखिल किया है,वाद लंबित है।

गांव के बगल के दबंग मेरे परिवार के अन्य लोगों की हत्या कर जमीन हड़पना चाहते हैं। मेरे उक्त टाइटल अपील के कुछ भाग पर केले की फसल लगी थी, जिसे 22 अप्रैल व दो मई को इस्माइलपुर थाना परवत्ता के चंदन मंडल, घुटेश्वर मंडल, नन्हकार के गुरुदयाल मंडल सहित सात-आठ अपराधियों ने जबरदस्ती काट कर केला की फसल को बर्बाद कर दिया। इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी। इन सभी आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज है। बावजूद आरोपित जमीन हड़पने का षडयंत्र रच रहे हैं।

सभी आराेपित रात के अंधेरे में मेरे जमीन जोत सकते है। हम और हमारे परिवार की हत्या करवा सकते हैं। मेरी पुश्तैनी जमीन को बेदखल होने से हम लोगों को बचाया जाये। आवेदन की प्रतिलिपि डीएम भागलपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को दी है। नवगछिया एसपी ने मामले की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई करने का किसानों को आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *