भागलपुर सुलतानगंज के मनरेगा कार्यालय परिसर मे 7पंचायत रोजगार सेवक व 1 कार्यपालक सहायका का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा ने कि।कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारी संजय कुमार झा ने पंचायत रोजगार पंचायत सेवक सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, मिथलेश कुमार, विपिन कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार एंव जयन्त कुमार निरज तथा कार्यपालक सहायक सुमन कुमार, को बुके व फुलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए विदाई दिए।साथ ही नाथनगर प्रखंड से रोहित कुमार पाण्डेय कार्यपालक सहायक ,तथा विभिन्न प्रखंडों से आए सात पंचायत रोजगार सेवक राकेश पासवान, महताब आलम,महेश कुमार, सहित इत्यादि लोगों का स्वागत किए गए।इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी संजय झा ने संम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने अच्छे कार्य किए हैं।कही भी रहेगें याद आप लोगों कि आती रहेगी।इस दौरान मनरेगा कार्यालय के कर्मी रामजनम राय कंनिय अभीयंता,अरुण कुमार, उत्तम कुमार तकनीक सहायक,विक्रम कुमार, इन्द्रजीत कुमार सहित इत्यादि मौजुद थे।