नवगछिया। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मड़वा स्थित प्रसिद्ध बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पांच दिवसीय भादो पूर्णिमा मेला शनिवार से शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को मेले का उद्घाटन मंदिर परिसर में सरपंच, पंसस व झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेले की तैयारी व व्यवस्था संयोजन में मंदिर ट्रस्ट व ग्रामीण पूरी कर चुके हैं। इधर व्यवस्था कार्य में जुटे आशुतोष कुमार, प्रेमशंकर राय, चंदन चौधरी, गोपाल चौधरी, कृष्णदेव राय, संजय पांडेय ने बताया कि मड़वा भादो मेले में सिर्फ भागलपुर ही नहीं बल्कि राज्य के लगभग 20 जिलों से श्रद्धालु महिला-पुरूष पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ बाबा भोले दर्शन व जलार्पण करने पहुंचते हैं। इस मेले में लगने वाला लकड़ी के बने घरेलू फर्नीचर की दुकानें मेला संपन्न होने के बाद भी करीब एक माह तक सजी सहती है। दूर-दूर से आए लोग अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से अपने घर के लिए पलंग, कुर्सी, चौकी, टेबूल, संदूक, सोफा समेत अन्य लकड़ी के बने जरूरी समानों की खरीदारी करते हैं। सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा ने बताया कि बीते दिनों सरपंच रानी देवी, मुखिया मृदुला देवी व पंसस समेत अन्य ने सामूहिक हस्ताक्षयुक्त आवेदन डीएम को प्रेषित कर उक्त मेले के बाबत पुलिस व्यवस्था, पेयजल, रोशनी व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर अनुरोध किया है। इस बारे में नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल के साथ साथ पेयजल, रौशनी और चिकित्सा का प्रबंध करने का आदेश बीडीओ की दिया गया है।
मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में मेले का हुआ उद्घाटन
पांच दिवसीय भादो मेला आज से ।। Inquilabindia
मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में मेले का हुआ उद्घाटन
पांच दिवसीय भादो मेला आज से ।। Inquilabindia
