पूर्व प्रभारी द्वारा प्रभार नहीं सौंपे जाने से स्कूल संचालन बाधित, विधायक ने दिए कार्रवाई के निर्देश
बिहपुर (भागलपुर)। प्लस टू विद्यालय, बिहपुर पूरब में सोमवार को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति का गठन बिहार अराजकीय माध्यमिक विद्यालय (प्रबंध व नियंत्रण अधिग्रहण) अधिनियम 1981 की धारा-6, संशोधित अधिनियम 1993 तथा विभागीय अधिसूचना संख्या 436/28.04.1988 के तहत संपन्न हुआ।
स्थानीय विधायक ई. शैलेंद्र की उपस्थिति में समिति का गठन हुआ, जिसमें वे पदेन अध्यक्ष बनाए गए। विद्यालय के प्रभारी पंकज कुमार को पदेन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा बीडीओ सत्यनारायण पंडित (सरकारी सेवक), रविशंकर प्रभात (शिक्षक प्रतिनिधि), अरविंद मिश्रा (शिक्षा प्रतिनिधि) एवं शंकर रविदास (एससी/एसटी प्रतिनिधि) समिति के सदस्य चुने गए।
पूर्व प्रभारी ने नहीं सौंपा प्रभार, संचालन प्रभावित
समिति गठन के दौरान प्रभारी पंकज कुमार सहित ग्रामीण राजकुमार शर्मा और सुबोध साह ने विधायक को अवगत कराया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा भागलपुर के पत्रांक-2277/केजीबीसी दिनांक 10.09.2024 के आलोक में राजकीय मध्य विद्यालय मिलकी-मीराचक के प्रभारी राजीव कुमार सिंह का निलंबन हुआ है। इसके बावजूद, विभागीय निर्देशों के अनुसार नवनियुक्त प्रभारी पंकज कुमार को अब तक विद्यालय की जिम्मेदारी और सामग्री का प्रभार नहीं सौंपा गया है।
विधायक ने जताई चिंता, दिए कार्रवाई के निर्देश
प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक विधिवत प्रभार नहीं सौंपा जाता, तब तक विद्यालय का संचालन बाधित रहेगा।
विधायक ई. शैलेंद्र ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल कार्रवाई कर विद्यालय संचालन को सुचारु बनाएं।