ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सितारे इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं फिल्म देखने के बाद फैंस भी रिव्यू दे रहे हैं. इसी बीच ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की. लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक गलती कर दी. सुजैन ने इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान की जगह किसी गलत सैफ को टैग कर दिया.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुजैन ने विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का एक पोस्टर शेयर करते हुए सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को बधाई दी. सुजैन ने लिखा कि रा रा रा रा…रूम. यह मेरी अब तक की फेवरेट फिल्मों में से एक है. थ्रिलर से भरी शानदार फिल्म बनाई है. इतनी एंटरटेनिंग फिल्म बनाने के लिए बधाई हो ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और पूरी टीम. यह एक बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है.
इस पोस्ट के साथ सुजैन ने सैफ अली खान का फैन इंस्टाग्राम अकाउंट टैग कर दिया. बता दें सैफ अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं और न ही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है. हालांकि सुजैन के पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने उस पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने तो लिखा कि विक्रम वेधा को फुल सपोर्ट. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं कामना करता हूं कि आप दोनों के ब्लॉकबास्टर हिट हो.
गौरतलब है कि फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म की रिमेक है. जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपथी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके हिंदी रिमेक में सैफ अली खान एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि ऋतिक रोशन ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं.