इस घटनाक्रम को लेकर मां- पिता, पत्नी और भाई बहनों का रो रोकर बुरा हाल
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 निवासी में एक युवक की गंभीर बीमारी ग्रसित होने के कारण हुई मौत। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक की पहचान मिथिलेश दास और फोटो देवी के 28 वर्षिय द्वितीय पुत्र संतोष सुमन के रूप में किया गया। उक्त लिखित मृत युवक स्नातकोत्तर तक की शिक्षा दीक्षा हासिल कर चुके थे और 2 साल पूर्व ही समस्तीपुर जिले के मोदीनगर तारा में सुमन कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। वहीं वर्तमान समय में वे गोगरी अनुमंडल में किराए के मकान लेकर हेल्थ कोड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टीम मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वहीं वे दो भाई और अपने एक बहन में सबसे प्यारा छोटा भाई था। वही इनके बड़ा भाई संजय सुमन पी एन डी की पढ़ाई जे एन यू से पास करने के पश्चात नेट भी पास करने के साथ-साथ कंप्यूटर एमटेक की भी पढ़ाई लिखाई कर अपने मां पिता के सपने को साकार करने को प्रयासरत थे।
जबकि वहीं उनकी इकलौती बहन रेनू कुमारी विवाहित जीवन व्यतीत कर वर्तमान समय में अपने भाई के इस घटनाक्रम की सुचना पर रो-रो कर बुरा हाल बना चुकी हैं। वही मृतक संतोष सुमन के चाचा व राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास ने बताया कि ने बताया कि जमालपुर बाजार के माली टोला में गुजरने के कारण अचानक गिर गया था। जिसके पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें आवास तक पहुंचा दिया था। जिसके उपरांत परिजनों को सूचना देने के बाद इनके पिता मिथिलेश दास और स्वयं अखिलेश्वर दास व अन्य स्वजनों ने मिलकर प्राथमिक उपचार हेतु बेगूसराय ले जाया गया। जहां स्थिति भयावह होने को लेकर पटना सीएनएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा यथासंभव इलाज की जा रही थी, कि इसके बावजूद भी स्थिति में सुधार ना होने को लेकर पटना के ही आईजीएमएस अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही ब्रेन हेमरेज होने के कारण उक्त लिखित मृत युवक संतोष सुमन ने अपना दम तोड़ दिया। जहां इस घटना को लेकर क्षेत्रों में मातमी माहौल बनी हुई हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि आगे चलकर अपने मां – पिता के कई सपने को पूरा करने को लेकर हर दिन, हर पल सपने पूरे होने को लेकर चर्चा करते रहते थे और लगातार लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु काफी मेहनत भी करते थे और बारंबार अपने मां – पिता से कहा करते थे कि देखना पापा, देखना मम्मी मैं बड़ा होकर बहुत जल्द हम दोनों भाइयों मिलकर आप दोनों के सपने को अवश्य पूरा करेंगे।
अंततः ईश्वर की मर्जी अनुसार अपने पिता मिथिलेश दास और माता फोटो देवी के सपने को साकार करने से पूर्व ही वह दुनिया को छोड़ चले गए। जिसके कारण इधर मां पिता व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। वही इस घटनाक्रम को लेकर परबत्ता सीपीएम अंचल मंत्री नवीन चौधरी, कामरेट ओमप्रकाश सिंह, कामरेट उदय सिंह, कामरेट सुमन कुमार चौधरी, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव समेत कई अन्य लोगों ने इस मामले पर अपनी शोक व्यक्त कर ईश्वर से इन्हें अपने श्रीचरणों में जगह देने की प्रार्थना किया।