Site icon INQUILAB INDIA

बीआरसी में शराब बंदी पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित ।।

Screenshot 2022 1123 080632

बीआरसी में शराब बंदी पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित ।।

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। बीआरसी गोपालपुर में मंगलवार को शराब बंदी पर निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा छह से आठ तक के छात्र छात्राओं के बीच मद्यपान बंद घर घर आनंद पर निबंध प्रतियोगिता कराया गया। कक्षा नवम से बारहवीं के छात्रों के बीच शराब वर्जित बिहार हर्षित पर निबंध प्रतियोगिता करवाया गया।प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय चपरघट, सुकटिया बाजार, लारा, पचगछिया, अजमाबाद व मध्य विद्यालय गोढियारी से एक-एक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। वही नवमी एवं दशमी के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। जिसमें उच्च विद्यालय सैदपुर, उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा व इन्टर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पूर्व सीआरसी मध्य विद्यालय अजमाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार अनल ने बताया कि मद्यपान दिवस के मौके पर 26 नवम्बर को स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व यहां पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च विद्यालय सैदपुर के मयंक मृणाल
उच्च विद्यालय धरहरा की लवली कुमारी, निबंध लेखन एवं वाद- विवाद में चयनित छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रखंड में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई उच्च एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वही नवगछिया प्रखंड के बीआरसी में भी मद्यपान निषेध को लेकर के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि यहां पर बालक बालिका कक्षा आठवीं के मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के कृष्णा गुप्ता वाद-विवाद में सक्षम कुमार मध्य विद्यालय नगरह के छात्र वहीं बालिका में मध्य विद्यालय नगरह की छात्रा अंशु प्रिया, आंचल कुमारी, लक्ष्मी, कन्या उच्च मध्य विद्यालय नवगछिया एवं नवमी के छात्र गौतम कुमार उच्च विद्यालय कदवा के एवं सर्वजीत कुमार, रामधारी उच्च विद्यालय पकरा के छात्र । वहीं बालिका वर्ग में संध्या कुमारी रामधारी उच्च विद्यालय की छात्रा एवं साहू इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय की छात्रा रक्षा कुमारी चयनित हुए।

Exit mobile version