श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित अगुवानी गॉंव में पुर्व से जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर हुई गोलीबारी I जहां गोलीबारी की घटना में शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह एवं उनके पुत्र अभिषेक कुमार व मंटु सिंह के पुत्र अमन कुमार शामिल है ..
वही मारपीट व बीच बचाव के दौरान एक महिला जयमाला देवी, राजन कुमार व अन्य लोग घायल हो गए है I घटनाक्रम के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलो का प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया I जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने कहा कि गोली से घायलों में अमन कुमार को मायागंज अस्पताल भागलपुर व शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह व उनके पुत्र को सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है .
प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह व मंटु सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है I इसी मामले को लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष को केश उठाने का दवाव बना रहा था I जब दूसरा पक्ष पहले पक्ष की बात मानने से इंकार किया तो बौखलाएं लोगों ने गुरुवार की सुबह बातों बात में देखते ही देखते मारपीट कर तावरतोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दिए I जहां इस गोलीबारी में एक पक्ष के अमन कुमार को दो गोली सीने व बांह में जा लगी I तो वही दूसरे पक्ष के शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह को गोली पेट मे लगी I इधर अभिषेक कुमार को गोली सीने में जा लगी I वहीं उक्त घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर परबत्ता थाना पुलिस पहुँचकर घटना की तहकीकात में जुटी हुई नजर आई।
वही मामले में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल प्रभारी शिवकुमार यादव व अन्य पुलिसकर्मी को भेजा गया था। इसके उपरांत घायलो का बयान आने के उपरांत अग्रिम प्रक्रिया की जाएगी .