विधुत सबग्रीड नारायणपुर अंतर्गत छह दिन बिजली बाधित को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता नवगछिया के निर्देश पर बिहपुर पावर हाउस से नारायणपुर पावर हाउस तक मेंटेनेंस संबंधी कार्य को लेकर नौ से चौदह जुलाई तक बिजली सुबह सात बजे से अपराह्न बारह बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उक्त जानकारी विधुत विभाग के कनीय अभियंता रविराज कुमार ने देते हुए पुष्टी की है।