नारायणपुर में छह दिन बाधित रहेगी बिजली

2023 11image 17 14 372389398powercutinhamirpur ll

विधुत सबग्रीड नारायणपुर अंतर्गत छह दिन बिजली बाधित को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता नवगछिया के निर्देश पर बिहपुर पावर हाउस से नारायणपुर पावर हाउस तक मेंटेनेंस संबंधी कार्य को लेकर नौ से चौदह जुलाई तक बिजली सुबह सात बजे से अपराह्न बारह बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उक्त जानकारी विधुत विभाग के कनीय अभियंता रविराज कुमार ने देते हुए पुष्टी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *