बिहपुर। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के एईई शशि चंद्र भूषण ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि 5 मार्च, बुधवार को बिहपुर में 33 केवी लाइन के मेंटेनेंस कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद रहेगी।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान वे जल टंकी, इन्वर्टर और अन्य विद्युत संबंधित आवश्यक वस्तुओं की पहले से व्यवस्था कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
एईई ने यह भी बताया कि मेंटेनेंस कार्य के पूरा होते ही निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से खेद व्यक्त करते हुए, उन्होंने सभी से सहयोग की उम्मीद की है।