Site icon INQUILAB INDIA

ग्रीड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर चार घंटे बिजली सेवा रहेगी बाधित

Screenshot 2024 0204 085011

अररिया 132/33 केवी ग्रीड उपकेंद्र में मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार 4 फरवरी को चार घंटे तक शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली सेवा बाधित रहेगी।मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी।इस बात की जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण अवर प्रमंडल अररिया शशिकांत ने दी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया शहरी इलाके के साथ बोची,पलासी,दिघली,महलगांव, गुणवंती और कुसियारगांव पावर सब स्टेशन में इलेक्ट्रिक सप्लाई नहीं हो पाएगा।फलस्वरूप इन सब स्टेशन से सप्लाई होने वाले इलाकों में बिजली सेवा बाधित रहेगी।मेंटेनेंस कार्य प्रलर्न होने के बाद बिजली सेवा सप्लाई नियमित तौर पर होने की बात कही।

Exit mobile version