बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शिक्षक प्रतिनिधि के चयन हेतु कॉलेज के प्रभारी प्राध्यापक द्वारा अधिसूचना और साथ ही 39 मतदाताओं की सूची भी जारी कर दी गई है। जिसके तहत नामांकन करने की तिथि 19 सितंबर सोमवार को 11 बजे से 3 बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच इसी दिन 3 बजे के बाद होगी। वहीं नामांकन पत्र वापिस लेने की तिथि 20 सितंबर को 3 बजे तक है। वहीं मतदान की तिथि 24 सितंबर को 11 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। मतदान के बाद इसी दिन मतगणना भी कर ली जाएगी।