आठ वर्षीय बच्चे की एक बगीचे से घायल अवस्था में किया बरामद , मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
अमरजीत कुमार भागलपुर
भागलपुर /लोदीपुर थाना क्षेत्र के अस्तु गांव के 8 वर्षीय आमिर को एक बगीचे से घायल अवस्था में बरामद किया है , दरअसल सोमवार के दोपहर चार बजे से आमिर घर से लापता था , परिजन ने सोचा , टीवी देखने के लिए कहीं गया होगा , देर शाम को वापस नहीं आने पर परिजन आसपास खोजबीन किया ,लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगी , मंगलवार की दोपहर आमिर का घायल अवस्था में अस्तु गांव स्थित बगीचे से मिलने की खबर आई , जहां आनन-फानन में घटनास्थल पर परिजन के साथ सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे , बच्चे की हालत नाजुक देख उसे फौरन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया , जहां पर उनकी गंभीर स्थिति में इलाज हो रही है
किया कहा आमिर के मौसी :
बच्चों के इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे , आमिर के मौसी ने कहा कि वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई लिखाई करता था , वही मौसी ने कहा कि आमिर के पिता ने दो शादी किया है , आमिर के पिता फैयाज की पहली पत्नी के बच्चे आमिर है , वही पहला नंबर वाली पत्नी को दो बेटे थे , वह एक बेटे अपने साथ लेकर चली गई , और एक बेटे को ननिहाल में ही छोड़ दिया , बगीचे से गंभीर हालात में बच्चे की बरामद होने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चा बनी हुई है , कोई कह रहे हैं बच्चे को मारने के लिए बीस हजार रिश्वत गांव के ही रिश्ते से दमाद लगने वाले को दिया था , लेकिन बीस हजार कौन दिया और किसको दिया इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है
जगदीशपुर पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार :
जगदीशपुर पुलिस ने रिश्वत लेने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कह रहे हैं उन्हें 5000 हजार दे रहे थे , लेकिन वह नहीं लिया , उन्होंने इस पूरे मामले को बेखबर बताते हुए अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की है , हालांकि गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस छापामारी कर रही है
बच्चे के पास नहीं पहुंची है मां एवं नानी
मंगलवार दोपहर आमिर की संदिग्ध अवस्था में बरामद के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया , लेकिन अपने सगे मां एवं ननिहाल के नानी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं पहुंची है हमारे समाचार लिखे जाने तक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई थी