अलग अलग मामले में आठ गिरफ्तार ।।

अलग अलग मामले में आठ गिरफ्तार ।।

Screenshot 20221023 065423

नवगछिया। स्माइलपुर थाना कांड संख्या- 132/22, मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम मामले के प्राथमिकी अभियुक्त छोटी परबत्ता निवासी विलास यादव को एसआई शशि भूषण कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर परबत्ता थाना कांड संख्या- 129/22, मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम मामले के अभियुक्त पूर्णिया जिले के केन नगर थाना क्षेत्र के कामा स्थान बैगना निवासी रूपेश कुमार, अरविंद कुमार और बहतरा सहनी टोला निवासी बंटी कुमार को एसआई श्रीकांत चौधरी और एएलटीएफ प्रभारी नवगछिया के द्वारा शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इधर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश नवगछिया के एसटी नम्बर 351/19 के वारंटी भवानीपुर ओपी के बलहा निवासी चंदन दास को थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

खरीक थाना कांड संख्या- 252/22, मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम मामले गोल चौक स्थित ऋषिदेव के घर से 4 लीटर देशी शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। साथ ही 5 लीटर कच्चा शराब विनष्ट किया गया। छापेंमारी में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं एएलटीएफ प्रभारी नवगछिया द्वारा भट्टी सहित विनष्ट किया गया। ढोलबज्जा थाना कांड संख्या- 73/22 एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य कांडों के प्राथमिकी अभियुक्त ढोलबज्जा बस्ती निवासी कृष्ण कुमार को एसआई संदीप कुमार झा एवं बज्रा प्रभारी के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही बिहपुर थाना कांड संख्या- 577/22 में लत्तीपुर चौक से 5 लीटर देशी शराब एएसआई एजाज रिजवी द्वारा बरामद किया गया।

बिहपुर थाना कांड संख्या- 580/22 कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रामनगर सोनवर्षा निवासी विभाष कुमर को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एएसआई एजाज रिजवी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही नवगछिया थाना कांड संख्या- 318/22 मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम मामले के प्राथमिकी अभियुक्त कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के डूमर निवासी बबलू कुमार यादव को 40 लीटर देशी शराब एक मोटरसाइकिल, एक मोबाईल और 45 सौ रूपीए के साथ गौशाला रोड से एएसआई महेंद्र गुप्ता एवं एएलटीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी कार्यालय से निर्गत प्रेस नोट के अनुसार नवगछिया थाना, ढोलबज्जा, परबत्ता, खरीक, स्माइलपुर और जाह्नवी टीओपी थाना क्षेत्र में वाहन जांच में कुल 13 हजार 5 सौ रूपीए जुर्माना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *