खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बरौनी – कटिहार रेलखंड पर पसराहा – महेशखूंट के बीच अप लाइन 93 पोल के पास ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो जाने का समाचार घटना शुक्रवार सुबह की है जबकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वहीं इस मामले को लेकर महेंशखूंट जीआरपी पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसकी पहचान की जाने की यथासंभव प्रयास जारी है। वहीं ट्रेन से कटने के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थीं । प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन से सिर और पैर कटने से मौत हुई है। वहीं जी.आर.पी पुलिस ने बताया ट्रेन की चपेट में आने के बाद मृतक युवक का पैर और सर कट गया है।

जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है उक्त मृतक का शव आसपास के गांव का रहने वाला हो सकता है। जो सुबह सुबह शौच के लिए बाहर निकला होगा। रेल लाइन पर सुबह में कुहासा रहने के कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे कि उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने घटना के बाद रेल पुलिस के सहयोग से मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया बनाते दिखी। तत्पश्चात इस मामले की पुष्टि महेशखूंट जी.आर.पी थाना अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने करते हुए बताया कि पसराहा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन से कटकर युवक की मौत होने का मेमो दिया है । जिसके आधार पर जी.आर.पी के पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। जिन्होंने शव को कब्जे में कर लिया है अंततः अब तक मृत शव की पहचान हेतु विभिन्न प्रकार की कोशिशें जारी हैं।