Site icon INQUILAB INDIA

तेतरी पंचायत में डस्टबिन और ठेला वितरित ।।

IMG 20221110 WA0006

तेतरी पंचायत में डस्टबिन और ठेला वितरित ।।

नवगछिया। प्रखंड के तेतरी पंचायत के सरकार पंचायत भवन तेतरी में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया गोपाल कृष्णन, उपप्रमुख गौतम कुमार, मुखिया प्रशांत कुमार ततमा, पचायत समिति सुभाष राय, वार्ड सदस्य चन्द्रशेखर मंडल आदि की मौजूदगी में दर्जनो सफाई कर्मियों के बीच डस्टवीन और ठेला का वितरन किया गया।

Exit mobile version