नवगछिया। बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित नारायण यादव के कटिहार यात्रा के दौरान शनिवार को नवगछिया के मकन्दपुर स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय आनंद निलय भवन में आगमन हुआ। मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्रम से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं के सवाल पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अभियंता को उन्होंने चेतावनी दी की नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आने वाले सभी जगहों पर शुद्ध पेयजलापूर्ति यथाशीघ्र करें अन्यथा विभाग के अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। मीडिया के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस क्षेत्र के पानी को शुद्ध करने के लिए एक चलंत लैब की भी व्यवस्था की गई है जो हर जगह जाकर वहां के पानी का निरीक्षण करेंगे। ज्ञात हो कि नवगछिया जिला अंतर्गत अधिकांश जगहों पर पानी में आर्सेनिक की मात्रा अत्यधिक मात्रा में पाई जाती है, जिससे लोगों को कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने मीडिया के सामने नलजल योजना के बारे में भी विभाग के पदाधिकारियों से सवाल पूछते हुए कहा कि जब पैसे की निकासी हो चुकी है, फिर भी इस क्षेत्र में नल जल योजना पूरी तरह से कार्य क्यों नहीं कर रहा है। मीडिया द्वारा नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने के लिए हमलोग तत्पर हैं। कार्यक्रम में नवगछिया के वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश यादव, राजकिशोर यादव, राष्ट्रीय जनता दल के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, अधिवक्ता नंदलाल यादव, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर यादव, माले नेता गौरीशंकर राय, महेश फौजी, नरेश यादव, रणवीर कुमार, प्रवक्ता शुभम कुमार यादव, पिंकू यादव, विकास कुमार यादव, पूर्व मुखिया संतोष कुमार सुमन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, मुनव्वर आलम, इमरान अंसारी लड्डन, फरहान अंसारी राजा, गुलाम नबी आजाद, राजकुमार, मो० ज़ाकिर हुसैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। वही इससे पूर्व नारायणपुर, बिहपुर एवं खरीक एनएच 31 सोनाली ढाबा पर राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, जिला उपाध्यक्ष छतीश कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव, राजद के वरिष्ठ नेता नंदू यादव, मनोज यादव, युवा नेता रूपेश यादव, मुकेश यादव, अरूण यादव, ई चंदन कुमार यादव समेत सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्रम व फूलों की माला पहनाकर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। मौके पर क्षेत्रीय समस्याओं से कार्यकर्ताओं ने उन्हें अवगत किया। जिसपर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्या निदान करने का निर्देश दिये।