सहरसा जिला जहाँ बीते 5 दिसंबर को जिले के महिषी थाना क्षेत्र ऐना पंचायत करहारा गांव में 10 धुर जमीन को लेकर हुए विवाद में घायल मो अफसर की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद दरभंगा से लौटे उनके शव के साथ मंगलवार की देर शाम परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया।
घेराव करने वाले लोग आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज करने एवं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद एसपी के रीडर माधव सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता दिनेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि संबंधित थाना में मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। उनसे आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को लेकर वापस गांव की ओर निकल गए।