खाद की कमी के कारण बिस्कोमान में किसानों ने किया जमकर हंगामा।

IMG 20211223 WA0005

डीलर द्वारा खाद कि कालाबाजारी।

भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के बिस्कोमान भवन में खाद की कमी के कारण किसानों ने जमकर किया हंगामा।

बताते चलें कि किसानों द्वारा बताया गया की खाद रहते हुए भी बिस्कोमान क्लर्क रोशन सिंह द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धि नहीं बताई जा रही है। जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है यहां तक कि खाद के कारण फसल की स्थिति दयनीय हो रही है। वहीं कुछ किसानों द्वारा बताया जा रहा है कि छुपे रूप से खाद की कालाबाजारी क्लर्क रोशन सिंह के द्वारा की जा रही है।

IMG 20211223 WA0004

जिस कारण से किसानों को समुचित खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बता दें कि किसानों द्वारा सुबह से ही हंगामा किया जा रहा था।साथ ही किसानों ने बताया कि डीलर द्वारा युरिया खाद 375 रुपये मे कालाबाजारी करते हुए खाद बेची जा रही हैं।इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई मौके पर स्थानीय थाना पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर खाद वितरण विस्कोमान मे कराया गया। जिसमें बहुत सारे किसान बिना खाद लिए वापस घर वापस चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *