भागलपुर सुलतानगंज मे गंगा का जल स्तर लगातार बढने से दियरा क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं।वहीं किसानों ने बताया कि गंगा का जल स्तर लगातार बढ रहे हैं।गनगनियां से लेकर किशनपुर तक गंगा के उत्तरी क्षेत्र का दियारा ईलाका पुरे जलमग्न हो गये.हैं।हजारों एकड फसल बर्बाद हो चुके हैं।मवेशियों के लिये चारा भी गंगा में डुबते जा रहे हैं ।अब मवेशियों का चारा खिलाने भी परेशानी हो रही है ।दियरा क्षेत्र को छोडकर ऊचे स्थान पर शरण ले रहे हैं।इसी तरह अगर गंगा का जल.स्तर बढते रहा तो हम लोगों को रहने खाने पिने में भी काफी परेशानी हो जाएगी।इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को एलड कर दिये हैं।स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन गंगा घाट सहित दियरा क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं।बाढ पिडित परिवार को कोई परेशानी न हो इसके लिये प्रशासनिक तौर पर तैयारी करते हुये बाढ प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को एलड कर दिये गये हैं।।
सुलतानगंज मे गंगा का जल स्तर बढने से दियरा ईलाके हुये जलमग्न, हजारों एकड खेत डुबे।
सुलतानगंज मे गंगा का जल स्तर बढने से दियरा ईलाके हुये जलमग्न, हजारों एकड खेत डुबे।
