भागलपूर बंगाल की खाड़ी से आ रही बर्फीली हवा के कारण हाड को कंपा देने वाली ठंड से पिछले 3 दिनों से भागलपुर सहित पूरे अंग प्रदेश का जनजीवन प्रभावित हो गया है, बंगाल की खाड़ी से बना निम्न दबाव का क्षेत्र सिक्किम को टच करते हुए पूर्वी बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है।
जिसके कारण वातावरण में काफी नमी होने के साथ-साथ धुंध की स्थिति बनी हुई है, साथ ही पश्चिमी हवा चलने के कारण ठंड और कंनकनी लोगों को कंपा रही है, भीषण शीतलहर के बीच लोग नगर निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से काफी नाराज हैं ,और खुद का अलाव जलाकर उसके सहारे दिन काटने को मजबूर दिख रहे है।।