- नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर बारिस के कारण पानी ही पानी
- स्टेशन पर बैठने योग्य जगह नहीं
नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन परिसर की हालत बारिश के समय मे बद से बदतर हो जाती है। हल्की बारिश होने के बाद यात्रियों के लिए बने बैंच बारिश से भींग जाती है और जिससे पूरा परिसर पानी ही पानी हो जाता है। बता दें कि नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन तीन जिले खगड़िया, मधेपुरा एवं भागलपुर के सीमावर्ती क्षेत्र के हजारों लोग यात्रा करते हैं। यहाँ हल्की सी भी बारिश हो जाने पर यात्रियों के लिए बनाई गई यात्री सेड में लोगों का बैठना तो दूर खड़ा रहना भी मुश्किल हो जाता है। प्लेटफार्म संख्या- 1 पर दो यात्री सेड है लेकिन एक भी ठीक नहीं है। जिसके कारण यात्री सेड में बैठने के लिए बनी सीमेंटेड और खूबसूरत बेंच सिर्फ शोभा की वस्तु बन जाती है। लोगों ने रेलवे के वरीय अधिकारी से इस समस्या को दूर करने की माँग किया है।