श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कन्हैयाचक गांव के चौधरी टोला निवासी कारे चौधरी उर्फ रामप्रवेश चौधरी के 28 वर्षिय पुत्र पिंटु चौधरी ने आंतरिक कलह के कारण खुद को मिटाने खातिर परबत्ता बाजार से जहरीला पदार्थ खरीद अपने खेत में जाकर खा लेने का समाचार प्राप्त हुआ हैं। जिसके बाद क्षेत्रों में हलचली माहौल बन पड़ी। वहीं आनन फानन में स्वजनों की सहयोग से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक राजीव कुमार ने यथासंभव प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति होने के खातिर बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त लिखित युवक अधिकांशतः अपने गांव से बाहर रह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। उनके घरों में एक पत्नी भी हैं। इसके साथ ही साथ चार भाई भी है। अंततः इस घटना को लेकर उनके स्वजनों के बीच हलचली माहौल बनी हुई हैं।