पारिवारिक कलह के कारण तनाव में आकर वृद्ध ने ट्रेन में कटकर दी जान ।। InquilabIndia

पारिवारिक कलह के कारण तनाव में आकर वृद्ध ने ट्रेन में कटकर दी जान ।। InquilabIndia

IMG 20220909 075851

नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के खरीक-बगड़ी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या- 66/1 अप ट्रैक लगदहा के समीप गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक वृद्ध का शव रेलवे ट्रैक किनारे क्षतविक्षत हालत में देखा। जिसके बाद बिहपुर रेल जीआरपी को सूचना मिलते ही बिहपुर रेल जीआरपी घटना स्थल पर पहुंचे और शव स्थानीय थाना खरीक क्षेत्र में पड़े होने के कारण खरीक पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद खरीक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शोशल साइट पर फ़ोटो वायरल किया गया। जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई। मृतक की पहचान खरीक के ध्रुबगंज निवासी रामकिशोर कुमर 65 वर्ष के रूप में की गई।

इधर मृतक के घर कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक तनाव में आकर वृद्ध ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया। इस बारे में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि परीजन के अनुसार घटना की रात वृद्ध खाना खाने के बाद सो गए फिर सुबह घरवालों ने उन्हें घर मे नही देखा। जिसके बाद गाँव मे खोज शुरू की गई लेकिन कही उनका पता नही चला। वही कुछ देर बाद ही शोशल साइट के माध्यम से शव देखकर मृतक के पुत्र ने उसकी पहचान की। थानाध्यक्ष ने बताया कि जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के द्वारा पोस्टमार्टम नही कराने के आग्रह पर शव को परीजन को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *