भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 के दुधैला गांव मे गांव के दबंग अपराधियों द्वारा जमीन पर अबैध कब्जा कर जमीन मालिक को जमीन से भगाकर जान से मारने कि धमकी दि हैं।इस मामले को लेकर जमीन मालिक रमन दास ने बताया कि हमारा जमीन नगर परिषद क्षेत्र के दुधैला गांव के काली स्थान के समिप वार्ड 18 मे 1.4 डिसमिस हैं।
जो हमारे जमीन पर गांव के दबंग अपराधी नरेश मोहन मंडल पिता स्व.साधो मंडल उनके पुत्र पुरुषोत्तम मंडल ऊर्फ पुरिया अपने सहयोगी साथी के साथ हमारे जमीन पर बाईजबरन अबैध कब्जा करते हुए बांस,बालु ,हाट की दुकान खोल रखे हैं।मना करने पर जान से मारने कि धमकी दि जा रही हैं ।इस मामले को लेकर थाना प्रभारी लाल बहुदर एंव सीओ शंभुशरण राय को लिखित आवेदन देने पर हमारे जमीन पर सीओ शंभुशरण राय के द्वारा सरकारी अमिन अमित कुमार को जमीन नापी के लिए भेजने पर गांव के दबंग नरेश मंडल एंव उनके पुत्र पुरुषोत्तम मंडल ने सरकारी अमिन अमित को धक्का मुक्की करते हुए जमीन पर से भगा दिये।
जमीन कि नापी नहीं होने पर सरकारी अमिन अमित कुमार ने सीओ शंभुशरण राय को इस घटना कि जानकारी देने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर सरकारी अमिन अमित कुमार अपनी जान बचाते हुए जमीन पर बिना नापी करते हुए से भाग गए ।इस घटना कि जानकारी भागलपुर जिला पदाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी, डीआईजी को लिखित आवेदन देकर जमीन मालिक ने मालिकाना हक मांग रहे हैं।लेकिन गांव के दबंग अपराधियों का खोफ पुरे गांव मे होने पर जमीन मालिक को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहे हैं।
जिसमें इस जमीन पर छः जमीन मालिक का मालिकाना हक हैं ।जिसमें प्रमोद कुमार मंडल , दुसरा जनार्दन शर्मा, तीसरा जवाहर यादव,चौथा शांति देवी, पांचवा रमन दास,छठा नरेश मंडल.का है। इन सभी का कहना हैं कि अंचल द्वारा हमारे जमीन का रशिद कटाई जा रही हैं।लेकिन हमारे जमीन पर गांव के दबंग अपराधियों का खोफ रहने के कारण हम लोगों को भी जमीन पदाधिकारियों को आवेदन देने पर भी गांव के दबंग अपराधीयो के चंगुल से छुराने मे नस्तमस्तक हो रहे हैं।जबकि सरकारी अमिन नापी के लिए भेजने पर उसे जमीन पर से डाट धोप कर भगा दिये।सरकारी अमिन अपनी जान बचाते हुए भाग गए।हमलोगों से बिना नापी के हस्ताक्षर करा लिये हैं।ऐसे लग रहा हैं कि दबंग अपराधियों से पुलिस प्रशासन कि मिलि भगत हैं। या दबंग अपराधियों के खौफ से जमीन मालिक को मालिकाना हक दिलाने से डर रहे हैं।