कजरैली इलाकों में बालु माफियाओं व शराब माफियाओं के सर दर्द बना डीएसपी गौरव।
भागलपुर जगदीशपुर:- कजरैली थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी डॉ गौरव कुमार देखते ही देखते मात्र 2 महीने के कार्यकाल में कजरैली एवं जगदीशपुर के आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन गए ।कजरैली के लोगों का कहना है कि जब से थाने में डॉक्टर गौरव कुमार ने योगदान दिया है तब से अपराधियों एवं बालू माफियाओं के नाक में दम कर दिया है। शराब कारोबारियों के बीच में भी हड़कंप मचा रखा है ।आम लोगों से सरलता से मिलना एवं बात करना और किसी भी प्रकार के सूचना मिलते ही डीएसपी के द्वारा तुरंत एक्शन में आ कर कार्रवाई किए जाने की बात से लोगों के बीच में लोकप्रिय बन गए हैं। इतना ही नहीं केलापुर कजरैली के शराब माफिया राजेश मोदी के घर से डीएसपी ने खुद तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस बात की चर्चा आग की तरह इलाके में फैल गई थी। जगदीशपुर क्षेत्र के सन्हौली गांव के एक युवक के घर से अवैध हथियार जप्त किया था। इस कार्रवाई से डॉक्टर गौरव कुमार का क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है। क्षेत्र में डीएसपी के कार्य शैली एवं ईमानदारी की खूब चर्चाएं हो रही है।