Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज थाना परिसर मे अबैध शराब पर नकेल कसने को लेकर डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने सभी चौकीदार के साथ किए परेड।।

IMG 20211107 WA0012

सुलतानगंज थाना परिसर मे अबैध शराब पर नकेल कसने को लेकर डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने सभी चौकीदार के साथ किए परेड।।

भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर मे डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ,थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने संयुक्त रुप से वरिय पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर थाना परिसर में सभी चौकीदारों के साथ परेड कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।इस दौरान सभी चोकीदारो निर्देश दिए गए कि।थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों मे अबैध शराब चुलाई पर नकेल कसते हुए कहा अगर कोई ऐसा कार्य करते हुए देखे जाए तो सुचित करे जिससे वरिय पुलिस अधिक्षक के निर्देश का पलन करते हुए सरकार के गाइड लाइन पर कार्य कर सके।इस दौरान डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने मिडिया को बताया कि वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी चौकीदारों का परेड कराया गया।जिससे क्षेत्र मे हो रहे अबैध शराब चुलाई एंव अबैध विदेशी शराब पर नकेल कस्ते हुए कार्यवाही कि जाए।इस दौरान थाना के सभी पुलिस कर्मी मौजुद थे।।

Exit mobile version