डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने अपहरण कांड के उदभेद करते हुये हथियार के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया।।

IMG 20221113 WA0164

डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने अपहरण कांड के उदभेद करते हुये हथियार के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया।।

अपहृत युवक अपरहण कांड का खुद रचा षड्यंत्र, डीएसपी ने उदभेद कर खोले कई राज ।।

गिरफ्तार लोगों द्वारा फर्जी तरीके से बैंक एकाउंट एंव चाईनीज मौबाईल के माध्यम से करते थे ठगी।।

भागलपुर डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बडी कार्यवाही करते हुये अपरहण कांड के आठ अभीयुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किये है | वही इस मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चार दिन पुर्व भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी रेणु देवी पति धर्मेन्द्र पासवान के पुत्र दिव्यांशु कुमार उम्र 15 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था| जो मोबाईल के माध्यम से पांच लाख रुपये कि फिरौती मांगी गई थी| उस मामले में पुलिस को सुचना मिलने पर एक टीम गठित करते हुये विभिन्न जगहों में छापेमारी कि करते हुये| आठ लोगों को मोबाईल एंव एक देशी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

IMG 20221113 WA0163

गिरफ्तार युवक अमरजीत कुमार मोदी टोला, सुबोध मंडल टी.एंन. बी. कॉलेज के पास, छोटु कुमार मोहनपुर, विभाष कुमार घनश्यामचक, सनहौला, बिनोद मंडल मोहनपुर, ललमटिया, अमित कुमार फतेहपुर, मोहित कुमार गुप्ता, मिर्जागांव, दिव्यांशु कुमार कथित अपहृत को भी गिरफ्तार किये गये है| इस अपरहण कांड के उदभेद में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बड़ा खुलासा किया है कि अपहरण कांड का षड्यंत्र रच रहे अपहृत दिव्यांशु कुमार ने बताया है कि पिता से मोबाईल के लिये 20 हजार रुपया कि मांग किया गया था।

जो नहीं मिलने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कांड की साजिश रची गई थी| इस कांड में गिरफ्तार अभीयुक्त द्वारा एक और खुलासा हुआ है कि माहि फ्रेंसी क्लब के नाम से फ्रोड साईबर क्राईम करता था| फर्जी बैंक एकाउंट,गलत तरिके से सीम का उपयोग एंव चाईनीज सेट मोबाईल सेट का भी गलत उपयोग कर पैसा का उगाही का धंधा चलाता था|इसका जाल भागलपुर जिले के मशनकन, जामताड़ा, चौकी बस्ती में चलता था | यह कितने लोगों से ठगी किया गया है| इस पर जांच कि जा रही है| इस छापेमारी अभीयान में पुलिस निरक्षक प्रियरंजन, अशौक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, पवन कुमार, बिनोद कुमार सिंह, सिपाही बच्चन कुमार, अभीमन्यु कुमार शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *