Site icon INQUILAB INDIA

तीन सौ एमएल शराब के साथ शराबी गिरफ्तार ।। Inquilabindia

Screenshot 2022 0915 071004

नवगछिया। भवानीपुर ओपी पुलिस ने बुधवार की देर शाम शराब पीकर हंगामे की गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के कुशहा गाँव में छापेमारी कर बबलू शर्मा को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। वही तलासी के क्रम में उसके पास से तीन सौ एमएल देशी शराब बरामद हुआ जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले को लेकर भवानीपुर ओपी में मद्ध-निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर अभियुक्त को भागलपुर भेजा गया।

Exit mobile version