नवगछिया। बिहपुर थानाक्षेत्र के अमरी बिशनपुर और बैकठपुर दूधैला के कोदराभीत्ता एवं अठगामा में बिहपुर थाना पुलिस ने अभियान के तहत नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच एवं युवाओं को शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेजप्रथा के कुप्रभाव से अवगत कराते हुये जागरूक किया गया।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एएसआई राघव सिंह ने नशे की वजह से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक और नशे की लत से बचाव के लिए जागरूक किया।

उन्होंने कहा की शराब मौत है। इससे पहरेज करें। इसकी सभी को सपथ दिलाई गई। बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रहार करें, बच्ची को शिक्षित करें, दहेज लेना व देना अपराध हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष युवाओं को नशापान से परहेज करने और समाज के साथ देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया। नशा करता हैं जिंदगी खराब, मिलकर करें इसका बहिष्कार। जो नशे का हुआ शिकार बिगड़ा उसका घर परिवार।