Site icon INQUILAB INDIA

विधान परिषद की समिति से हटाए गए डॉक्टर एनके यादव : डॉ. नितेश ।।

IMG 20221124 WA0036

विधान परिषद की समिति से हटाए गए डॉक्टर एनके यादव : डॉ. नितेश ।।

नवगछिया। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश कुमार यादव ने बताया कि खराब परफॉर्मेंस के आधार पर विधान पार्षद एनके यादव को विधान परिषद की समिति से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अब वह एक सामान्य एमएलसी है। पहले वे पटल पर रखे हुए कागजात समिति के अध्यक्ष थे, लेकिन उनका परफॉर्मेंस काफी खराब निकला जिससे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। नितेश ने बताया कि जिस तरह उन्हें समिति से हटाया गया उसी तरह अगले चुनाव में स्नातक जनता उनको एमएलसी से भी हटा देगी। उन्होंने स्नातक जनता से किए हुए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है बल्कि स्नातकों को गुमराह करने का काम किया है। अपने एजेंटों के माध्यम से सिर्फ फंड की बिक्री कर रहे हैं। कोई विकास का काम नहीं हो रहा है। जनता सब देख रही है। जनता ने इनको एमएलसी बनाया लेकिन अपना काम छोड़कर वह भागलपुर से एमपी बनने का दिवास्वप्न देखते रहते हैं, जो कि कभी पूरा होने वाला नहीं है। विदित हो कि पूर्व में ही नितेश ने ऐलान किया है कि एनके यादव के खिलाफ हर वह चुनाव लड़ेंगे जो एनके यादव लड़ेंगे।

Exit mobile version