विधायक ने कदवा में कटाव स्थल का किया निरीक्षण
गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। इस बाबत जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक गोपाल मंडल ने कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी में हो रहे भीषण कटाव का निरीक्षण कर स्थिति को देखा। मौके पर उन्होंने वे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों मिलकर अविलंब बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश देने की बात कही।
ग्रामीणों ने भी विधायक को जानकारी दिया कि विगत महीनों से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा है। इसके स्थायी समाधान के लिए अविलंब बोल्डर पिचिंग का कार्य शुरू करवाने की जरूरत है। तेजी से कटाव होने के कारण लोग अपना घर खाली कर दूसरे जगह पर शिफ्ट हो रहे हैं। कटाव के मुहाने पर दर्जनों घर आ गए हैं। तेजी से कटावनिरोधी कार्य नहीं हुआ तो कभी भी दर्जनों लोगों के घर कोसी नदी में विलीन हो जाएंगे। इस मौके पर नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, नवगछिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुरारी कुमार मंडल, कदवा दियारा के पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय राय, जदयू पंचायत अध्यक्ष छट्ठू राय सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।