दहेज हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार।

30 12 2022 dahej hatya 23277483

नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह टोला जौनिया से दहेज के लिए प्रताड़ित कर अपनी बहु की हत्या करने वाले आरोपी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी घटना के महज 24 घंटे के अंदर करने में सफलता पाई है।

img 20240801 wa00018713968715709071071


बताते चले कि बीते शनिवार को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि ग्राम नगरह टोला जौनिया स्थित पिंकी देवी को पति अमित मिस्त्री एवं ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिये मारपीट कर हत्या कर दिया गया।

batukeshwar dutt jayanti2306158302279214955458534873


उक्त सूचना पर नवगछिया थाना पुलिस एवं FSL टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन कर मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अपस्ताल नवगछिया भेजा गया।
इस संबंध में मृतिका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड सं0-386/24 दर्ज कर घटना के महज 24 घंटे के भीतर कांड में संलिप्त अभियुक्त जयमाला देवी पति-लक्ष्मण मिस्त्री सा०-नगरह टोला जौनिया थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *