नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह टोला जौनिया से दहेज के लिए प्रताड़ित कर अपनी बहु की हत्या करने वाले आरोपी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी घटना के महज 24 घंटे के अंदर करने में सफलता पाई है।
बताते चले कि बीते शनिवार को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि ग्राम नगरह टोला जौनिया स्थित पिंकी देवी को पति अमित मिस्त्री एवं ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिये मारपीट कर हत्या कर दिया गया।
उक्त सूचना पर नवगछिया थाना पुलिस एवं FSL टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन कर मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अपस्ताल नवगछिया भेजा गया।
इस संबंध में मृतिका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड सं0-386/24 दर्ज कर घटना के महज 24 घंटे के भीतर कांड में संलिप्त अभियुक्त जयमाला देवी पति-लक्ष्मण मिस्त्री सा०-नगरह टोला जौनिया थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।