दोराबजी टाटा ने टाटा मेमोरियल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना अपनी पत्नी के याद में किया था, देखें क्या हैं कहानी ।। Inquilabindia

Screenshot 20211217 064809

मेहरबाई टाटा (1879~1931) जमशेदजी टाटा की बहू और बडे बेटे दोराबजी टाटा की पत्नी थी और नारी शक्ति की प्रतीक थी! तस्वीर मे इन्होंने गले मे पति दोराबजी द्वारा भेंट किया गया 245 कैरेट का प्रसिद्ध जुबली डायमंड जो की वजन मे कोहिनूर से दोगुना था, पहना है! इनकी कैंसर से असमय मृत्यु के बाद यह हीरा बेचकर ही दोराबजी टाटा ने टाटा मेमोरियल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी।

FB IMG 1639703470592

प्रेम के लिये बनाया गया यह स्मारक मानवता के लिये एक उपहार है! विडम्बना देखिये हम प्रेम स्मारक के रुप मे कब्रों को महिमामंडित करते रहते हैं और जो हमें जीवन प्रदान करता है, उसके बारे मे जानते तक नहीं।।

Screenshot 20211217 064932

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *